आलिया भट्ट ने राम चरण को जन्मदिन पर बधाई दी
मुंबई, 28 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
राम चरण ने रविवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। राम चरण को उनकी फिल्म आरआरआर की को-स्टार आलिया भट्ट ने बधाई दी है और उनके लिए एक खास नोट शेयर किया है।
राम चरण के जन्मदिन पर आलिया ने उनको विश करने के लिए उनकी एक तस्वीर शेयर की, जो फिल्म ‘आरआरआर’ से है। पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, “दोगुना सेलिब्रेशन दोगुना प्यार। हैप्पी बर्थडे चरन। आपको सारी खुशियां, प्यार और केक मिले।”‘
गौरतलब है कि आरआरआर’ की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अलूरी सीतारामाराजू की जिंदगी पर आधारित है। इस किरादर को जूनियर एनटीआर और रामचरण ने निभाया। इनके अलावा फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…