Home अंतरराष्ट्रीय इमरान के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं : अमेरिका

इमरान के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन, 01 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उन दावों को सिरे से नकार दिया, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार को गिराने के प्रयासों के पीछे विदेशी एजेंसियों के हाथ हैं।
व्हाइट हाउस की संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड ने एक ब्रीफिंग में कहा, ‘उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।” उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम को श्री खान द्वारा राष्ट्र को संबोधित किये जाते वक्त ऐसा लगा कि उन्होंने जानबूझकर जुबान फिसलने की गलती की और कह डाला, ‘अमेरिका…मेरा मतलब…एक विदेशी ताकत हमारी स्वतंत्र विदेश नीति से नाराज है।’
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने भी इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तान की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और वहां के संविधान और कानून का समर्थन करते हैं। इन आरोपों के पीछे कोई सच्चाई नहीं है।’
अविश्वास प्रस्ताव से पहले देश में गंभीर राजनीतिक उथल-पुथल के बीच श्री खान ने गुरुवार को स्पष्ट रूप से पद छोड़ने से इनकार कर दिया और उनकी चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयास को विदेशी साजिश करार दिया। श्री खान ने कहा, ‘लोग मुझे इस्तीफा देने के लिए कह रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि क्रिकेट में मैं आखिरी गेंद तक खेलता था। नतीजा कुछ भी हो, मैं और ताकतवर बनकर उभरूंगा।’
उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को ‘देशद्रोही’ करार देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां उन्हें नेशनल असेंबली में रविवार को जो कुछ भी होने जा रहा है उसके लिए कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “याद रखना, लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे। लोग ध्यान रखेंगे कि आपने अपना देश बेच दिया। जीवन भर कोई आपको माफ नहीं करेगा। हमारी आने वाली पीढ़ियां आपको कभी माफ नहीं करेंगी। क्या आपको लगता है कि मैं चुप रहूंगा? मैं तब तक लड़ूंगा, जब तक मेरे शरीर में खून है।”

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…