टाइगर श्रॉफ ने लगाई 13 फीट ऊंची जंप
मुंबई, 05 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने 13 फीट ऊंची जंप लगायी है, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
टागइर श्रॉफ अपनी जबरदस्त फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लगभग 13 फीट ऊपर लगे फायर सेफ्टी वॉटर पाइप को जंप लगा कर छू रहे हैं।इस वीडियो को टाइगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर श्रॉफ शर्टलेस होकर जंप लगा कर लगभग 13 फीट ऊपर लगे फायर सेफ्टी पाइप को छू रहे हैं। इसके बाद वह वीडियो में वो एक के बाद एक लगातार बैक फ्लिक लगाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही वो अपने एब्स भी फ्लॉट करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा कर उन्होंने कैप्शन लिखा, “ये पाइप लगभग 13 फीट पर है। मुझे लगता है कि शायद मेरी पुरानी ताकत वापस आ गई है।”
टाइगर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी अहम भूमिका है।अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…