‘एयर एशिया’ ने भारत से मलेशिया और थाईलैंड के बीच उड़ानें बहाल कीं
नई दिल्ली, 06 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ‘एयर एशिया’ ने बुधवार को कहा कि वह इस महीने से भारत को मलेशिया और थाईलैंड से जोड़ने वाली उड़ानों को एक बार फिर शुरू करने जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगभग दो वर्ष के निलंबन के बाद भारत ने 27 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं बहाल कर दी थीं। मलेशियाई विमानन कंपनी ‘एयर एशिया’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत और मलेशिया के बीच छह मार्गों पर उड़ानें धीरे-धीरे बहाल कर दी जाएंगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, बेंगलुरु-कुआलालंपुर और चेन्नई-कुआलालंपुर मार्ग पर उड़ानें एक अप्रैल, जबकि तिरुचिरापल्ली-कुआलालंपुर मार्ग पर उड़ानें पांच अप्रैल से शुरू की जा चुकी हैं। कोच्चि-कुआलालंपुर, कोलकाता-कुआलालंपुर और हैदराबाद-कुआलालंपुर मार्ग पर उड़ानें क्रमशः 18 अप्रैल, 23 अप्रैल और एक मई से बहाल होंगी। कंपनी के अनुसार, भारत और थाईलैंड के बीच पांच मार्गों पर उड़ानें मई में शुरू की जाएंगी। उसने बताया कि बेंगलुरु-बैंकॉक, चेन्नई-बैंकॉक, कोलकाता-बैंकॉक, कोच्चि-बैंकॉक और जयपुर-बैंकॉक मार्ग पर उड़ानें क्रमशः चार मई, चार मई, दो मई, एक मई और एक मई से बहाल होंगी।
सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना और चांदी के भाव में बदलाव नहीं
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज क्रिसमस के मौके…