Home मनोरंजन ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ का हिस्सा बने ब्री लार्सन
मनोरंजन - April 11, 2022

‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ का हिस्सा बने ब्री लार्सन

लॉस एंजिलिस, 10 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अभिनेता विन डीजल ने रविवार को घोषणा की कि ‘कैप्टन मार्वल’ के स्टार ब्री लार्सन ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फिल्म श्रृंखला की दसवीं कड़ी के कलाकारों में शामिल हो गए हैं। डीजल ने इंस्टाग्राम पर लार्सन के फिल्म का हिस्सा बनने की घोषणा की। उन्होंने लार्सन का स्वागत करते हुए लिखा, ‘‘फास्ट एंड फ्यूरियस परिवार में आपका स्वागत है ब्री।’’ एक्शन स्टार ने लार्सन के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की। फिल्म निर्माता जस्टिन लिन ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ का निर्देशन कर रहे हैं, जो अगले साल मई में रिलीज होने वाली है। फिल्म में डीजल एक बार फिर डोम टोरेटो के किरदार में दिखेंगे। डीजल के अलावा फिल्म में मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेस गिब्सन, लुडाक्रिस, सुंग कांग और चार्लीज थेरॉन होंगी, जो ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ से खलनायक साइफर की भूमिका निभा रही हैं। इस साल की शुरुआत में घोषित इस फिन्म में जेसन मोमोआ और डेनिएला मेलचियर भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…