Home खेल कुलदीप की गेंदबाजी के सामने कोलकाता की एक न चली, दिल्ली ने 44 रनों से हराया
खेल - April 11, 2022

कुलदीप की गेंदबाजी के सामने कोलकाता की एक न चली, दिल्ली ने 44 रनों से हराया

मुंबई, 10 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम केवल 171 रन बनाकर आलआउट हो गई। कोलकाता की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली। इससे पहले दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने 61 और पृथ्वी शा ने 51 रन की पारी खेली थी। इस जीत के साथ दिल्ली के 4 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। कोलकाता की तरफ से कप्तान श्रेयस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। उन्होंने 54 रनों की पारी खेली। इससे पहले कोलकाता को पहला झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा। उन्हें खलील ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 18 रन की पारी खेली। रहाणे के रूप में कोलकाता को दूसरा झटका लगा। उन्होंने 8 रन बनाए, उन्हें खलील अहमद ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। तीसरा झटका नीतीश राणा के रूप में लगा, उन्होंने 30 रन बनाए। उन्हें ललित यादव ने पृथ्वी के हाथों कैच कराया। कोलकाता को चौथा झटका श्रेयस के रूप में लगा उन्होंने 54 रन की पारी खेली। उन्हें कुलदीप यादव ने पंत के हाथों कैट कराया। कोलकाता को 5वां झटका बिलिंग्स के रूप में लगा उन्हें खलील ने ललित यादव के हाथों आउट कराया। उन्होंने 15 रन बनाए। पैट कमिंस के रूप में कोलकाता को छठा झटका लगा। उन्हें कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 4 रन बनाए। 7वें विकेट के रूप में सुनील नरेन आउट हुए उन्हें कुलदीप यादव ने पावेल के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में कुलदीप ने कोलकाता को 8वां झटका दिया और कुलदीप को अपनी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। 9वें विकेट के रूप में रसेल आउट हुए उन्हें 24 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने सरफराज के हाथों कैच करवाया। दिल्ली की तरफ से वार्नर और पृथ्वी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। पृथ्वी 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया। दूसके विकेट के रूप में पंत आउट हुए, उन्हें आंद्रे रसेल ने उमेश यादव के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने 27 रन की छोटी से पारी खेली। तीसरे विकेट के रूप में ललित यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दिल्ली को चौथा झटका पावेल के रूप में लगा। उन्हें 8 रन के स्कोर पर सुनील ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। 5वें विकेट के रूप में वार्नर आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने रहाणे के हाथों कैच कराया। उन्होंने 61 रन की तेज-तर्रार पारी खेली।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…