यूक्रेन को अमेरिका 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मुहैया करेगा
वाशिंगटन, 21 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूक्रेन को अमेरिका 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मुहैया करेगा,ताकि यू्क्रेन अपने कर्मचारियों को वेतन एवं पेंशन दे सके और अन्य सरकारी योजनाओं को जारी रख सके। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि, अमेरिका ने इस संबंध में सार्वजनिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है।
वित्त मंत्री जेनेट येलेन की यूक्रेनी प्रधानमंत्री डेनिस सिमहल के साथ मुलाकात करने का कार्यक्रम है। वहीं उप मंत्री वैली एडेमो और यूक्रेनी वित्त मंत्री सेरही मार्शेंको की मुलाकात होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि जी-20 बैठक में बुधवार को जब रूस के प्रतिनिधि ने बोलना शुरू किया तब येलेन और यूक्रेन के वित्त मंत्री बैठक से बाहर निकल गये।
येलेन के बृहस्पतिवार को वित्त मंत्रालय में संवाददाता सम्मेलन करने की भी योजना है।
डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, भाजपा ने किया पलटवार
लखनऊ, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प…