Home देश-दुनिया शाह करेंगे पश्चिम बंगाल का तीन दिवसीय दौरा

शाह करेंगे पश्चिम बंगाल का तीन दिवसीय दौरा

कोलकाता, 04 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह चार से छह मई के बीच पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
श्री शाह चार मई की शाम को कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरेंगे और अगले दिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज जाएंगे। इसके बाद वह उत्तर बंगाल के दार्जीलिंग जिले के बागडोगरा के लिए उड़ान भरेंगे और सिलीगुड़ी के रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे। उनके पांच मई को दार्जिलिंग में विभिन्न राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलने की संभावना है।
अगले दिन श्री शाह कूचबिहार जाएंगे और तीनबीघा में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह छह मई को अपराह्न कोलकाता लौटेंगे और दिल्ली लौटने से पहले उनके राज्य के शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ बैठक करने की उम्मीद है। वर्ष 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद श्री शाह का यह पहला बंगाल दौरा है।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे का मकसद राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…