Home देश-दुनिया आगरा: ब्लैक फंगस संक्रमण वाले नवजात का सफल ऑपरेशन

आगरा: ब्लैक फंगस संक्रमण वाले नवजात का सफल ऑपरेशन

आगरा, 08 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। आगरा में सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) के डॉक्टरों ने एक नवजात शिशु का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है, जिसमें ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस के लक्षण थे। ईएनटी विभाग के प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि शनिवार शाम को जब 14 दिन की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उसके बाएं गाल पर काले धब्बे और छाले थे। हालांकि ऑपरेशन के बाद अब यह फंगल इंफेक्शन दूर हो गया है। उन्होंने कहा कि जब बच्ची को एसएनएमसी में भर्ती कराया गया था, तब उसके गुर्दे और दिल में कुछ समस्याएं थीं, उसका वजन भी कम था, लेकिन कोविड का कोई लक्षण नहीं था। डॉक्टर ने कहा कि नवजात अब खतरे से बाहर है और उसे बाल रोग विभाग के नवजात आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है और उसकी निगरानी की जा रही है। डॉ.सिंह के मुताबिक, एसएनएमसी में ब्लैक फंगस से अब तक एक मौत हुई है, जबकि चार अन्य की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिलहाल ब्लैक फंगस से पीड़ित्फि 32 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि आठ अन्य की जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…