अगले 24 घंटे जम्मू-कश्मीर में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की भी संभावना
श्रीनगर, 17 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मौसम को लेकर आगे भी जम्मू-कश्मीर में बदलाव देखने को मिलेगा, जैसा कि वहां पर पिछले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे हैं, आगे भी बारिश होने की संभावना है। इस बात की जानकारी खुद मौसम विभाग ने मंगलवार को दी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। आपको बता दे, श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 5.8 और गुलमर्ग में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में द्रास में 2.6, लेह में 4.6 और कारगिल में 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इस बीच, जम्मू में न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, कटरा में 22.6, बटोटे में 17.3, बनिहाल में 14 और भद्रवाह में 11.7 डिग्री दर्ज किया गया।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…