Home खेल एक राउंड पहले ही विश्वनाथन आनंद नें जीता सुपरबेट रैपिड शतरंज
खेल - May 23, 2022

एक राउंड पहले ही विश्वनाथन आनंद नें जीता सुपरबेट रैपिड शतरंज

वारशा (पोलैंड), 22 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पहले दिन से लगातार अच्छे खेल से शुरुआत करने वाले भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद नें आखिरकार ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रैपिड शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है। अंतिम दिन आनंद नें सबसे पहले रोमानिया के डेविड गवीरलेसकू को काले मोहरो से स्कॉच ओपनिंग मे मात दी तो उसके बाद सफ़ेद मोहरो से यूएसए के फबियानों करूआना को पेट्रोफ डिफेंस में आसानी से ड्रॉ पर रोकते हुए कुल 14 अंक बनाकर बाकी खिलाड़ियों से 3 अंक का अंतर बनाते हुए अपना खिताब जीतना एक राउंड पहले ही सुनिश्चित कर लिया। अंतिम राउंड में जरूर आनंद को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से काले मोहरो से पेट्रोफ ओपेनिंग में एक रोमांचक मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा। कुल 9 राउंड के बाद आनंद 14 अंक लेकर पहले , 13 अंक बनाकर रिचर्ड दूसरे तो पोलैंड के यान डूड़ा 12 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। अब इसके बाद अगले दो दिन ब्लिट्ज़ के कुल 18 मुक़ाबले खेले जाएँगे और उसके बाद ओवरऑल विजेता तय किया जाएगा। रैपिड में जहां जीतने पर अंक मिल रहे थे तो अब ब्लिट्ज़ में 1 अंक मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…