डीएलएफ का शुद्ध कर्ज 45 प्रतिशत घटा
नई दिल्ली, 22 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ का शुद्ध कर्ज बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 45 प्रतिशत घटकर 2,680 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आवासीय संपत्तियों की बेहतर बिक्री से उसका नकदी का प्रवाह बढ़ा है, जिससे उसे कर्ज के बोझ को कम करने में मदद मिली है। निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में डीएलएफ ने कहा कि 31 मार्च, 2022 के अंत तक उसका शुद्ध कर्ज 2,680 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यानी 2020-21 के अंत तक यह आंकड़ा 4,885 करोड़ रुपये का था। डीएलएफ ने कहा है कि वह मध्यम अवधि में अपने कर्ज के बोझ को और नीचे लाने पर प्रतिबद्ध है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…