सरकार से इस साल मदद लेने की जरूरत नहीं होगी
नई दिल्ली, 22 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस कृष्णन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में वृद्धि जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक को सरकार से और पूंजीगत मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीते दो साल में सरकार ने बिना ब्याज वाले पुनर्पूंजीकरण बांड के जरिये बैंक में क्रमश: 5,500 करोड़ रुपये और 4,600 करोड़ रुपये डाले हैं। बैंक में 4,600 करोड़ रुपये डालने के बाद 31 मार्च, 2022 तक पीएंडएसबी में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 98.25 फीसदी हो गई है। कृष्णन ने बताया कि सरकार के पूंजीगत समर्थन के बूते मार्च, 2022 में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 17.06 फीसदी से बढ़कर 18.54 प्रतिशत हो गया। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अनुमानित कर्ज वृद्धि को पूरा करने के लिए अब बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और हो सकता है कि अब सरकार से और मदद की जरूरत न पड़े।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…