Home देश-दुनिया आयुष्मान भारत योजना गरीब वर्ग के लिए संजीवनी : डॉ. मनसुख मंडाविया

आयुष्मान भारत योजना गरीब वर्ग के लिए संजीवनी : डॉ. मनसुख मंडाविया

नई दिल्ली, 31 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब वर्ग के लिए संजीवनी बन कर उभरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री के आठ साल पूरे होने के मौके पर ट्वीट करके कहा कि इस योजना से लोग 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करवा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के जरिए स्वास्थ्य सुरक्षा देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा कवरेज करने वाली इस योजना के तहत अबतक 3.26 करोड़ लोगों को 37,745 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज दिया जा चुका है। 18 करोड़ लाभार्थियों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं । इसके तहत 26 हजार से अधिक अस्पतालों को पैनलबद्ध किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…