Home अंतरराष्ट्रीय नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर रनवे के पास ईंधन टैंकर पलटा, उड़ान सेवाएं बाधित

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर रनवे के पास ईंधन टैंकर पलटा, उड़ान सेवाएं बाधित

काठमांडू, 31 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। नेपाल के पर्यटक शहर पोखरा में मंगलवार को हवाईअड्डे पर रनवे के पास एक ईंधन टैंकर पलट गया, जिससे उड़ान संचालन बाधित हुआ। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली।

‘माई रिपब्लिका’ अखबार ने बताया कि टैंकर नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन से ईंधन लेकर जा रहा था। पोखरा हवाई अड्डे के प्रवक्ता देवराज सुबेदी ने कहा कि रनवे के पास ईंधन टैंकर के पलट जाने और ईंधन छलकने के कारण कुछ देर के लिए उड़ान सेवाएं बाधित रहेंगी।

सुबेदी ने कहा, ‘‘ईंधन गिरने के बावजूद कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’ सुबेदी ने कहा कि काठमांडू हवाई अड्डे से पोखरा जाने वाली येति एयर और बुद्धा एयर की उड़ानें काठमांडू लौट गई हैं क्योंकि वे हवाई अड्डे पर उतर नहीं पाईं। रनवे के पास पलटे टैंकर को उठाने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।

पोखरा उस समय से चर्चा में बना हुआ है, जब रविवार को तारा एयर के एक यात्री विमान के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद एक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार भारतीयों सहित 22 लोगों की मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…