Home व्यापार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता
व्यापार - June 1, 2022

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता

नई दिल्ली, 01 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रूस-यूक्रेन जंग के बीच महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन एवं गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।

तेल विपणन कंपनियों के कमर्शियल गैस की कीमत में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2,354 रुपये की जगह अब 2,219 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत अब 2,454 रुपये से घटकर 2,322 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं, मुंबई में अब यह 2,306 रुपये की जगह 2,171.50 रुपये में मिलेगा, जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 2,507 रुपये की जगह घटकर 2,373 रुपये हो गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में पिछले दो माह में कई बार बढ़ोतरी हुई थी। मार्च में राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये थी। एक अप्रैल, 2022 को इसके दाम बढ़ाकर 2,253 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया। इसके बाद एक मई को इसकी कीमत में 102 रुपये का इजाफा किया गया था, जिसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 2,354 रुपये पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…