शोपियां जिले में विस्फोट, तीन सैनिक घायल
श्रीनगर, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक वाहन में हुए विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सेडो शोपियां में एक निजी वाहन में हुए विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, “विस्फोट की प्रकृति और स्रोत (हथगोले के कारण विस्फोट या वाहन के अंदर पहले से लगाए गए आईईडी या बैटरी की खराबी) की जांच की जा रही है और इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि विस्फोट में तीन सैनिक घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…