यूक्रेन से 18,800 लोगों को निकाला गया : रूस
मास्को, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रूस ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में यूक्रेन से 18,800 से अधिक लोगों को रूस लाया गया है। रूसी राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र एवं रूस के मानवीय प्रतिक्रिया समन्वय मुख्यालय के प्रमुख कर्नल जनरल मिखाइल मिज़िंटसेव ने कहा कि डोनेट्स्क और लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर और एलपीआर) तथा यूक्रेन के खतरनाक क्षेत्रों से पिछले 24 घंटों में यूक्रेन से 18,800 से अधिक लोगों को निकाला गया है और उन्हें रूस लाया गया है। उन्होंने कहा, “पिछले दिनों यूक्रेन के शासन की ओर से पैदा की गई सभी कठिनाइयों के बावजूद तथा यूक्रेनी अधिकारियों की भागीदारी के बिना 2,663 बच्चों सहित 18,886 लोगों को डोनबास गणराज्यों और यूक्रेन के खतरनाक क्षेत्रों से निकाला गया और उन्हें रूसी क्षेत्र में लाया गया।” उन्होंने कहा कि रूस के विशेष सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक 10.50 लाख से अधिक लोगों को यूक्रेन से निकाला गया है, जिनमें 2,50,000 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…