Home व्यापार रिलायंस ने इटली की प्लास्टिक लेग्नो एसपीए के खिलौना कारोबार में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
व्यापार - June 2, 2022

रिलायंस ने इटली की प्लास्टिक लेग्नो एसपीए के खिलौना कारोबार में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

नई दिल्ली, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उद्योगपति मुकेश अंबानी की विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी इकाई रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने खिलौना बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के उद्देश्य से इटली की प्लास्टिक लेग्नो एसपीए के भारतीय खिलौना निर्माण कारोबार में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इसके लिए दोनों कंपनियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। आरबीएल का यह निवेश कंपनी के खिलौना व्यवसाय को और मजबूती देगा। आरबीएल, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। आरबीएल की खिलौना उद्योग में मजबूत पैठ है। उसके पोर्टफोलियो में हैमलीज और घरेलू खिलौना ब्रांड-रोवन शामिल हैं। हैमलीज के पास वर्तमान में 15 देशों में 213 स्टोर हैं। भारत में यह खिलौनों के स्टोर की सबसे बड़ी चेन है। भारत में खिलौना विनिर्माण में दीर्घावधि रणनीतिक हितों के लिहाज से यह अहम होगा। आरबीएल के पोर्टफोलियो में पहले से ही ब्रिटिश खिलौना कंपनी हैमलीज और घरेलू ब्रांड रोवन मौजूद हैं। वहीं खिलौना उत्पादन में 25 साल का अनुभव रखने वाली प्लास्टिक लेग्नो एसपीए का स्वामित्व सुनिनो समूह के पास है। लेग्नो ने भारत में अपना कारोबार वर्ष 2009 में शुरू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…