सुपर टाइब्रेक में हारकर रोलां गैरो से बाहर हुए बोपन्ना-मिडिलकूप
पेरिस, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रोहन बोपन्ना और उनके नीदरलैंड के साथी मैटवे मिडेलकूप को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में मार्सेलो अरेवालो और जीन-जुलियन रॉजर से हार का सामना करना पड़ा। अरेवालो-रॉजर की जोड़ी ने कोर्ट सिमन-मैथ्यू में गुरुवार को हुए मुकाबले में बोपन्ना-मिडेलकूप को 4-6, 6-3, 7-6(8) से मात दी।
बोपन्ना ने जहां सात साल में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, वहीं मिडेलकूप पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। सेमीफाइनल में भारत-डच जोड़ी ने सकारात्मक शुरुआत करते हुए पहला सेट 36 मिनट में 6-4 से जीत लिया।
अरेवलो और रोजर ने वापसी करते हुए दूसरे सेट को 40 मिनट में 6-3 से अपने नाम किया। तीसरा सेट टाईब्रेकर में गया जहां बोपन्ना और मिडेलकूप ने दो मैच पॉइंट बचाए लेकिन अंत में प्रतियोगिता हार गए। बोपन्ना-मिडेलकूप की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लॉयड ग्लासपूल और हैरी हेलियोवारा की ब्रिटिश-फिनलैंड जोड़ी पर क्वार्टरफाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…