एआईएफएफ के खातों के ‘ऑडिट’ की अवधि बढ़ायी गयी, अब पटेल का कार्यकाल भी इसमें शामिल
नई दिल्ली, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के खातों पर भारत के नियत्रंक और महालेखापरीक्षक (कैग) द्वारा कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिये चल रहे ‘ऑडिट’ (हिसाब किताब की जांच) की अवधि अब बढ़ाकर 2008-09 से 2020-21 तक कर दी गयी है जिसमें बाहर किये गये अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल का भी कार्यकाल शामिल है।
पिछले महीने कैग ने एआईएफएफ के पिछले चार वित्तीय वर्षों के खातों का ‘ऑडिट’ कराने के लिये एक टीम का गठन किया था। लेकिन फुटबॉल संस्था को लेखापरीक्षा महानिदेशक द्वारा जारी किये गये ज्ञापन के अनुसार एआईएफएफ के लिये यह परेशानी का कारण बन सकता है क्योंकि हिसाब किताब के जांच की अवधि अब बढ़ा दी गयी है। अक्टूबर 2009 में एआईएफएफ के पूर्ण कालिक अध्यक्ष बने पटेल को फिर दिसंबर 2012 और 2016 में शीर्ष पद पर चुना गया था। लेकिन एआईएफएफ अध्यक्ष पद के तौर पर कार्यकाल बढ़ाने के बाद 18 मई को उच्चतम न्यायालय ने उन्हें बाहर कर दिया।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…