भारत में अगस्त में रिलीज होगी ब्रैड पिट की फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’
मुंबई, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट की आगामी फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ पांच अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने कहा कि एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। ‘‘डेडपूल 2’’ और ‘‘हॉब्स एंड शॉ’’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले डेविड लीच ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। ‘बुलेट ट्रेन’ की कहानी लेखक कोटारो इसाका के जापानी उपन्यास ‘‘मारिया बीटल’’ पर आधारित है। फिल्म में ब्रैड पिट के अलावा जॉय किंग, माइकल शैनन, आरोन टेलर-जॉनसन, लोगन लर्मन, ब्रायन टायर हेनरी, एंड्रयू कोजी, बैड बनी, हिरोयुकी सनाडा और सैंड्रा बुलॉक जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…