Home देश-दुनिया देश में 24 घंटे में कोरोना के 4,041 नये मामले

देश में 24 घंटे में कोरोना के 4,041 नये मामले

नई दिल्ली, 03 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी नये मामलों में उतार चढ़ाव के बीच बीते 24 घंटे में 4,041 नये मामले सामने आए है। इसी के साथ ही देश में संक्रमितो की संख्या 4, 31,68,585 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 193 करोड़ 83 लाख 72 हजार 365 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 4,041 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 21 हजार 177 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.05 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2363 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 22 हजार 757 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 25 हजार 379 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 17 लाख 63 हजार 974 कोविड परीक्षण किए हैं। वहीं देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण 10 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 524651 हो गये। केरल में कोरोना वायरस के 734 सक्रिय मामले बढ़कर 6990 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 630 बढ़कर 6482880 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या छह बढ़कर 69,753 हो गई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 527 बढ़कर 4559 हो गई है। वहीं, 517 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7736792 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,861 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 203 बढ़कर 2204 हो गई है। वहीं, 94 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3910266 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40107 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले 77 घटकर 1490 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 448 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1879935 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26212 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…