स्थानीय खिलाड़ी प्रीतम, सुभाशीष को लगता है खचाखच भरा स्टेडियम मनोबल बढ़ायेगा
कोलकाता, 05 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय टीम के सदस्य और स्थानीय खिलाड़ी प्रीतम कोटल और सुभाशीष बोस को लगता है कि खचाखच भरे सॉल्ट लेक स्टेडियम में एएफसी एशियाई कप के अंतिम राउंड क्वालीफायर मुकाबले खेलने से देश की फुटबॉल टीम का मनोबल बढ़ेगा। भारत को यहां आठ, 11 और 14 जून को तीन मैच खेलने हैं।
बोस ने कहा, ‘‘कोलकाता भारतीय फुटबॉल का ‘मक्का’ है। यहां के खेल प्रशंसक शानदार हैं। इतने सारे क्लबों के यहां इतने प्रशंसक हैं और सबसे अच्छी चीज है कि जब देश की टीम यहां इस शहर में खेलती है तो वे सभी एक साथ मिलकर भारत के लिये ‘चीयर’ करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि दर्शक काफी चीयर करेंगे। इससे हम सभी का मनोबल बढ़ेगा। हमें भी उन्हें खुश करने के लिये एएफसी एशियाई कप के क्वालीफाई करना चाहिए।’’
पिछली बार भारतीय टीम यहां 2019 में खेली थी और प्रीतम कोटल ने कहा कि टीम एक बार फिर घरेलू माहौल का फायदा महसूस करेगी। कोटल ने कहा, ‘‘हमारे प्रशंसकों के सामने खेलना हमारे लिये काफी फायदेमंद है। विशेषकर इसलिये भी क्योंकि कोविड-19 के कारण हम अपने प्रशंसकों के सामने काफी लंबे समय से नहीं खेल पाये हैं। इसलिये मैं सभी फुटबॉल प्रेमियों को प्रेरित करूंगा कि वे इन तीन मैचों में आकर हमारा समर्थन करें। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे और एक साथ मिलकर हम ऐसा कर सकते हैं।’’
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…