Home व्यापार चालू वित्त वर्ष में भारत मे अपने चिकित्सा प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाएगी सन फार्मा
व्यापार - June 6, 2022

चालू वित्त वर्ष में भारत मे अपने चिकित्सा प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाएगी सन फार्मा

नई दिल्ली, 05 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दवा कंपनी सन फार्मा की चालू वित्त वर्ष (2022-23) के दौरान घरेलू बाजार में अपने ‘फील्ड’ कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि की योजना है। कंपनी का उद्देश्य अपने ब्रांड का और क्षेत्रों तक विस्तार करने का है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई स्थित दवा कंपनी के मौजूदा समय में देशभर में लगभग 11,000 चिकित्सा प्रतिनिधि (एमआर) और कर्मचारी हैं। यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी विशेष प्रकार की जेनेरिक दवा विनिर्माता है।

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-भारतीय कारोबार कीर्ति गणोरकर ने एक बातचीत में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान किए गए कार्यबल के विस्तार को अच्छी सफलता मिली है। हम बाजार की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में अपने फील्ड कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत की और वृद्धि करेंगे। हमारा उद्देश्य ब्रांड पर ध्यान देना और भौगोलिक विस्तार करना है।’’

कंपनी की वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत की फॉर्मूलेशन बिक्री 12,759 करोड़ रुपये रही। यह 2020-21 की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि हम उन भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार कर रहे हैं जहां हमारी सीमित उपस्थिति या कोई मौजूदगी नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एमआर की संख्या के साथ-साथ कारोबारी इकाइयों की संख्या भी बढ़ा रहे हैं, जो हमारे उत्पादों का प्रचार चिकित्सकों तक करेंगे।’’

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान भारतीय बाजार में 11 नए उत्पाद उतारे हैं।

सन फार्मा की 40 से अधिक विनिर्माण इकाइयां हैं और यह दुनियाभर में 100 से अधिक देशों की जरूरतों को पूरा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

करनाल, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सु…