Home देश-दुनिया उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान, बदलेगा औरंगाबाद का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा ये शहर

उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान, बदलेगा औरंगाबाद का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा ये शहर

मुंबई, 09 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक जिले का नाम बदलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे के उस वादे को नहीं भूले हैं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखा जाए। उन्होंने कहा कि शहर का नाम बदला जाएगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हमारी सांस है और यही बात हिंदू ह्रदय सम्राट बाला साहब ठाकरे ने भी कही थी। ठाकरे ने ‘शिवलिंग’ पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान का भी स्वागत किया और पार्टी के निलंबित प्रवक्ताओं की पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के कारण भारत के “अपमान” के लिए भाजपा पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “हिंदुत्व हमारी हर सांस में है.. मैं कभी नहीं भूला कि मेरे दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे ने वादा किया था कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखा जाएगा। मैं इसे नहीं भूला हूं…हम इसे बदल देंगे।” भाजपा ठाकरे पर औरंगाबाद का नाम बदलने का दबाव बना रही है। हालांकि, शिवसेना, जो कांग्रेस और राकांपा के समर्थन से राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है, उसे अपने सहयोगियों से धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा है।

कश्मीरी पंडितों का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनके पास कश्मीर घाटी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और बीजेपी चुप बैठी है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का मुद्दा उठाने वालों में अगर हिम्मत है तो आपको कश्मीर जाना चाहिए और वहां हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। कम से कम एक महीने में ठाकरे की यह दूसरी राजनीतिक रैली है जहां उन्होंने पार्टी की हिंदुत्व विचारधारा, औरंगाबाद और मराठवाड़ा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…