रूस बातचीत को तैयार नहीं, अब भी खुद को समझता है ताकतवर : जेलेंस्की
न्यूयॉर्क (अमेरिका), 09 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को तैयार नहीं है क्योंकि वह अब भी खुद को ताकतवर समझता है। जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिका के औद्योगिक नेताओं से कहा कि रूस का अभी वार्ता के लिए आना ‘‘संभव नहीं है क्योंकि अब भी रूस अपनी ताकत का अनुभव कर सकता है।’’ वीडियो लिंक के जरिए अनुवादक की मदद से जेलेंस्की ने कहा, ‘‘हमें रूस को कमजोर करना होगा और यह काम विश्व को करना होगा।’’ जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के मैदान में अपना काम कर रहा है और रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए और भी सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया। उन्होंने औद्योगिक नेताओं ने कहा, ‘‘हमें रूस की वैश्विक वित्तीय प्रणाली को पूरी तरह ठप करना होगा।’’
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…