थिरुचित्रम्बलम में धनुष के दोस्त की भूमिका निभाएंगी राशि खन्ना
चेन्नई, 09 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मशहूर निर्देशक मिथरन आर. जवाहर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म थिरुचितराम्बलम के मेकर्स ने एक्ट्रेस राशि खन्ना के किरदार का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राशि खन्ना धनुष की स्कूल फ्रेंड की भूमिका निभाएंगी।
डायरेक्टर मिथरन जवाहर ने ट्विटर पर एक क्लिप पोस्ट की और लिखा, राशी खन्ना द्वारा निभाई गई अनुषा से मिलें।
एक्टर धनुष ने भी इसी क्लिप को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें राशि कार की ड्राइवर सीट पर बैठी नजर आ रही है। उन्होंने लिखा, थिरुचित्रम्बलम.. मिलिए अनुषा से.. उनकी हाई स्कूल की दोस्त।
फिल्म में नित्या मेनन, प्रिया भवानी शंकर, प्रकाश राज और निर्देशक भारती राजा शामिल है। फिल्म में संगीत अनिरुद्ध ने दिया है।
अनिरुद्ध पहली बार मिथरन आर. जवाहर की फिल्म के लिए काम कर रहे हैं।
फिल्म की सिनेमाटोग्राफी ओम प्रकाश ने की है और प्रसन्ना जी.के. ने फिल्म को एडिट किया है, जबकि इसे सन पिक्च र्स कलानिधि मारन ने प्रोड्यूस किया है।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…