कोविड टीकाकरण अभियान में 195.19 करोड़ टीके लगे
नई दिल्ली, 13 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 195.19 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 195 करोड़ 19 लाख 81 हजार 150 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 8,084 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 47 हजार 995 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.11 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 3.24 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 4,592 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 57 हजार 355 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 49 हजार 418 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 85 करोड़ 51 लाख 8 हजार 879 कोविड परीक्षण किए हैं।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…