Home देश-दुनिया महाराष्ट्र में कोरोना के 2,946 नये मामले, 2 नई मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना के 2,946 नये मामले, 2 नई मौतें

औरंगाबाद/मुंबई, 13 जून (ऐजेंसी अशोक एक्सप्रेस)। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,946 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इस दौरान दो की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में सोमवार को इसकी जानकारी दी गई। इन्हीं नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,10,577 तक पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 1,47,870 है। इस बीच, 1,432 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इसी के साथ अब तक महामारी से उबर चुके कुल मरीजों की संख्या 77,46,337 हो गई है। राज्य के रिकवरी रेट में उल्लेखनीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है, जो 97.94 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है। राज्य भर से अब तक 8,13,21,768 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 79,10,577 पॉजिटिव पाये गये हैं यानि कि 9.73 प्रतिशत बुलेटिन में कहा गया, वर्तमान में राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 16,370 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच, महाराठवाड़ा के चार जिलों से कोरोना के नौ नये मामले दर्ज हुये हैं, इनमें औरंगाबाद से चार, नांदेड से तीन और बीड व जालना से एक-एक मामले की पुष्टि हुई है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…