रूस ने क्रूज मिसाइल से हमला कर बर्बाद किया यूक्रेन का विदेशी हथियारों का भंडार यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने की चर्चा
कीव, 13 जून (ऐजेंसी अशोक एक्सप्रेस)। रूस ने रविवार को यूक्रेन को मिले विदेशी हथियारों की खेप को क्रूज मिसाइल से हमला कर नष्ट कर दिया। यूक्रेन को ये विदेशी हथियार रूसी सेना के साथ चल रहे युद्ध में लड़ने के लिए दिए गए थे। ये हथियार यूक्रेन को अमेरिका और यूरोपीय देशों से मिले थे, लेकिन रूसी सेना ने रविवार को यूक्रेन के पश्चिमी टर्नोपिल इलाके में क्रूज मिसाइल से हमला कर इन हथियारों का भंडार नष्ट कर दिया।
टर्नोपिल क्षेत्र के गवर्नर ने बताया है कि चोर्टकीव शहर में स्थित सैन्य ठिकाने पर काला सागर से दागी गईं क्रूज मिसाइलों ने हमला किया। इस हमले में 22 लोग घायल हुए हैं। वहीं सैन्य ठिकाने से जुड़े अधिकारी ने वहां पर विदेशी हथियारों का भंडार होने से इनकार किया है। उधर, रूस ने अमेरिका और यूरोपीय देशों से हथियार देकर युद्ध नहीं भड़काने के लिए कहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनकी सेना विदेशी हथियारों की आपूर्ति को निशाना बनाएगी।
इस बीच लुहांस्क के गवर्नर सेरही गैदाई के अनुसार औद्योगिक शहर सीविरोडोनेस्क में सड़कों पर लड़ाई चल रही है। हजारों लोग कारखानों में शरण लिए हुए हैं। शनिवार को जिस अजोट रासायनिक संयंत्र में रूसी हमले से आग लगी थी, वहां पर 800 लोगों ने शरण ले रखी है। शरण लेने वालों में ज्यादातर संयंत्र के कर्मचारी और उनके परिवार के लोग हैं। रूस के भीषण हमलों के मद्देनजर अब हर कोई शहर से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहता है लेकिन गोलाबारी और बमबारी के बीच निकलना संभव नहीं है। पड़ोसी शहर लिसिचांस्क की भी कमोबेश यही स्थिति है।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सला वॉन डेर लिएन दूसरी बार कीव पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात कर युद्ध के ताजा हालात की जानकारी ली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन और यूरोपीय संघ के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने का मुद्दा भी उठाया। इसका जवाब देते हुए उर्सला वॉन डेर लिएन ने कहा कि चालू सप्ताह में यूक्रेन को सदस्यता मिल सकती है। यूक्रेन को सदस्यता देने के लिए सभी 27 सदस्य देश सहमत हैं, इसलिए कुछ औपचारिकताओं के बाद आगामी सप्ताह में महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है।
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…