Home देश-दुनिया वरुण गांधी ने 10 लाख लोगों की भर्ती किए जाने का निर्देश देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया

वरुण गांधी ने 10 लाख लोगों की भर्ती किए जाने का निर्देश देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया

नई दिल्ली, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में अगले 18 महीनों में 10 लाख लोगों की भर्ती किए जाने का निर्देश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और साथ ही कहा कि एक करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त’ पदों को भरने के लिए भी सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘‘मिशन मोड’’ में काम करते हुये अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें। पीएमओ के ट्वीट को टैग करते हुए गांधी ने लिखा, ‘‘बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। नए रोजगार का सृजन करने के साथ साथ हमें एक करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त’ पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे।’’ वरुण गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट कर बेरोजगारी को देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा करार दिया था और कहा था कि पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…