शेयर बाजार में गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 183 अंक उछला
नई दिल्ली, 16 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। लगातार चार कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 478 अंकों की उछाल के साथ 53,019 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 140 अंक चढ़कर 15,832 पर कारोबार शुरू किया।
खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 183.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 52,724.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 51.90 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 15,744.05 पर ट्रेंड कर रहा है।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल है। वहीं, पॉवर ग्रिड, भारती एयरटेल और नेस्ले में गिरावट दर्ज हुई है।
इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों तोक्यो, सियोल और शंघाई के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग के बाजार मामूली नुकसान में कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 119.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 फीसदी लुढ़क कर 52,541.39 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 39.95 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 15,692.15 अंक पर बंद हुआ था।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…