Home व्यापार अमेरिकी सीनेट ने चीनी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण विधेयक पारित किया
व्यापार - June 9, 2021

अमेरिकी सीनेट ने चीनी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण विधेयक पारित किया

वाशिंगटन, 09 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिकी सीनेट ने चीन के साथ देश की आर्थिक प्रतिस्पर्धा में सुधार लाने और वहां की कम्युनिस्ट सरकार को चालबाजियों के लिए जवाबदेह ठहराने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण विधायी पैकेज को मंजूरी दी है। सीनेट ने इस महत्वपूर्ण चीन विरोधी विधेयक को 68-32 मतों से पारित किया। इसे सीनेट के बहुमत दल के नेता चक शूमर की एक प्रमुख राजनीतिक जीत माना जाता है। अमेरिकी नवाचार एवं प्रतिस्पर्धा कानून के तहत महत्वपूर्ण वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार में अमेरिका की स्थिति को मजबूत करने के लिए 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक निवेश किया जाएगा। इस निवेश से आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और संकट के दौरान व्यवधानों को हल करने में भी मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त इस विधेयक के जरिए राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन की गतिविधियों के लिए वित्त पोषण भी बढ़ाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…