असांजे के खिलाफ मुकदमा न चलाने का सार्वजनिक अनुरोध करने की मांग अल्बनीज से ठुकराई
कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया), 20 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने विकीलीक्स के संस्थापक एवं ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जूलियन असांजे के खिलाफ मुकदमा ना चलाने को लेकर अमेरिका से सार्वजनिक रूप से अनुरोध करने की मांग को सोमवार को खारिज कर दिया।
ब्रिटेन सरकार ने जासूसी के आरोपों का सामना कर रहे असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित करने का पिछले सप्ताह आदेश दिया था। इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलिया पर मामले में हस्तक्षेप करने का दबाव बन रहा है।
अल्बनीज ने हालांकि इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि उन्होंने इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से कोई बात की है या नहीं।
अल्बनीज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कुछ लोगों को लगता है कि अगर आप ट्विटर पर बड़े-बड़े अक्षरों में कुछ कहेंगे तो इससे उस बात का महत्व बड़ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक ऐसी सरकार का नेतृत्व करने का इरादा रखता हूं, जिसके हमारे सहयोगियों के साथ कूटनीतिक एवं उचित संबंध हो।’’
वहीं, अटॉर्नी जनरल मार्क ड्रेफस एवं विदेश मंत्री पेनी वोंग ने ब्रिटिश सरकार के फैसले पर कहा कि असांजे का ‘‘मामला बहुत लंबा खिंच गया है और अब इसे खत्म किए जाना चाहिए।’’
असांजे की पत्नी स्टेला ने भी ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
उन्होंने ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रोडकॉस्टिंग कॉरपोरेशन’ से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया सरकार इस मामले को बंद करने के लिए अपने निकटतम सहयोगी से बात कर सकती है और उसे करनी भी चाहिए।’’
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे ने इस साल मार्च में जेल में रहते हुए दक्षिण अफ्रीका में जन्मी स्टेला मोरिस से शादी की थी।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…