Home देश-दुनिया एनएसई को-लोकेशन मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एनएसई को-लोकेशन मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली स्थित ओपीजी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और प्रमोटर संजय गुप्ता को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को-लोकेशन मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी एनएसई की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण और पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

गुप्ता और उनकी कंपनी के खिलाफ सीबीआई ने को-लोकेशन घोटाला मामले में चार वर्ष पहले प्राथमिकी दर्ज की थी और मंगलवार रात को उसे यहां से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई द्वारा की गयी जांच में पता चला है कि उसने कथित तौर पर सबूत नष्ट करने की कोशिश की और एनएसई को-लोकेशन घोटाला मामले की जांच कर रहे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अधिकारियों को रिश्वत भी दी। आरोप है कि गुप्ता ने एक ‘सिंडिकेट’ से संपर्क किया और उसके जरिए सेबी के अधिकारियों को प्रभावित करने की कोशिश की। केंद्रीय एजेंसी सेबी और एनएसई, मुंबई के अधिकारियों तथा अन्य के खिलाफ भी जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…