Home अंतरराष्ट्रीय इजरायल की संसद होगी भंग, तीन साल में होगा पांचवां चुनाव

इजरायल की संसद होगी भंग, तीन साल में होगा पांचवां चुनाव

यरूशलम, 22 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इजरायल तीन साल के भीतर पांचवें चुनाव का सामना करेगा। चुनाव की तैयारी तेज जो गई है। सत्तारूढ़ गठबंधन इस सप्ताह संसद भंग करने के लिए फास्ट ट्रैक विधेयक लाएगा। इसकी घोषणा कल्याण मंत्री मेइर कोहेन ने मंगलवार को की।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह आठ विचारधाराओं वाली पार्टियों के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं और देश में अब नए चुनाव होंगे। सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार इस महीने उस समय आई जब वेस्ट बैंक शरणार्थियों को विशेष कानूनी दर्जा देने को लेकर आपसी मतभेद सामने आ गए। गठबंधन के मुख्य सहयोगी दल के नेता और विदेश मंत्री यायिर लैपिड समझौते के तहत चुनाव होने तक देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे। नए चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…