Home देश-दुनिया महाराष्ट्र में भाजपा पैदा कर रही है राजनीतिक अस्थिरता : खडगे

महाराष्ट्र में भाजपा पैदा कर रही है राजनीतिक अस्थिरता : खडगे

नई दिल्ली, 23 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राज्यसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर राज्य की विकास प्रक्रिया को बाधित कर रही है। श्री खडगे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले विधायकों को सूरत में रखा और उसके बाद वह इन विधायकों को लेकर असम गई है। इन दोनों राज्यों में भाजपा का शासन है और इससे साबित होता है कि भाजपा पूरी तरह से महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी के तीनों दल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस तथा शिवसेना महाराष्ट्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और भाजपा को यह रास नहीं आ रहा है इसलिए उसने महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का काम किया है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा देश में किसी भी राज्य में गैर भाजपा सरकार नहीं देखना चाहती है इसलिए वह इस तरह से हर जगह गैर भाजपा सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि अब राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव है और इसमें उसे ज्यादा विधायकों की जरूरत है इसलिए भाजपा इस तरह का खेल खेल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…