जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन मई में 10 प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली, 10 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जेएसडब्ल्यू स्टील ने गुरुवार को कहा कि उसके कच्चे इस्पात का उत्पादन मई 2021 में 10 प्रतिशत बढ़कर 13.67 लाख टन हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले साल इसी महीने उसका इस्पात उत्पादन 12.48 लाख टन था। जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में फ्लैट-रोल्ड उत्पादों के विनिर्माण में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और मई 2020 में 9.05 लाख टन की तुलना में यह मई 2021 में 9.99 लाख टन रहा। इस दौरान फ्लैट रोल्ड उत्पादों का विनिर्माण पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत बढ़ा।
भारतीय संस्कृति और विज्ञान साथ-साथ चल सकते हैं : राजनाथ
नई दिल्ली, 21 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा…