Home देश-दुनिया कोविड टीकाकरण में 197.31 करोड़ टीके लगे

कोविड टीकाकरण में 197.31 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली, 28 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.31 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक 197 करोड़ 31 लाख 43 हजार 196 टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 19 लाख 21 हजार 811 टीके लगाए गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 11,793 नये मामले सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल चार करोड 34 लाख 18 हजार 839 हो गयी है।
देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3.36 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 2.49 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 9486 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 27 लाख 97 हजार 092 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.57 प्रतिशत है।
देश में सक्रिय मामले आज 96,700 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.22 प्रतिशत हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में 4,73,717 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86.14 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…