Home अंतरराष्ट्रीय न्यूयॉर्क का एक व्यक्ति भारत से मादक पदार्थ आयात करने और धन शोधन के मामले में दोषी करार

न्यूयॉर्क का एक व्यक्ति भारत से मादक पदार्थ आयात करने और धन शोधन के मामले में दोषी करार

वाशिंगटन, 28 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका में संघीय ग्रैंड जूरी ने न्यूयॉर्क के एक व्यक्ति को भारत से मादक पदार्थ आयात करने और धन शोधन के मामले में सोमवार को दोषी ठहराया।

न्यूयॉर्क में क्वींस के निवासी एज़िल सेझियन कमलादास को मामले में 50 साल कैद तक की सजा हो सकती है।

अमेरिका के अटॉर्नी ब्रायन पीस ने कहा, ‘‘प्रतिवादी अब दोषी मादक तस्कर है। उसने इन मादक पदार्थों से लगने वाली नशे की लत तथा इनके दुरुपयोग से होने वाले नुकसान की परवाह किए बिना नशीले पदार्थों की कालाबाजारी की और उससे पैसे कमाए।’’

उन्होंने बताया कि आज के फैसले में, प्रतिवादी को भारत से अस्वीकृत मादक पदार्थ आयात करने और इन्हें देशभर में लोगों तक पहुंचाने का दोषी ठहराया गया है।

संघीय अभियोजकों के अनुसार, मामला मई 2018 से अगस्त 2019 के बीच का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…