Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका ने ईरान के खतरे से निपटने इजरायल को समर्थन की पुष्टि की

अमेरिका ने ईरान के खतरे से निपटने इजरायल को समर्थन की पुष्टि की

वाशिंगटन, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने राष्ट्रपति जो बिडेन की इजरायल यात्रा से पहले द्विपक्षीय साझेदारी और ईरान समेत अन्य खतरों से निपटने में उनके देश के समर्थन की फिर से पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में कहा कि श्री ब्लिंकन ने इजरायल के प्रधान मंत्री यायर लैपिड को अपनी नयी भूमिका संभालने पर बधाई दी। उन्होंने श्री लैपिड अमेरिकी-इज़राइल साझेदारी, इज़राइल की सुरक्षा और ईरान सहित साझा खतरों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की। बयान के मुताबिक श्री ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति अपनी आगामी इजरायल यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…