विवादों में फंसी लीना मणिमेकलई ने फिर साझा की विवादित तस्वीर
मुंबई, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इन दिनों विवादों में चल रही डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की एक तरफ जहां उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है, तो वहीं वह हिन्दुओँ की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।कर रही है। हाल ही में ‘काली’ के विवादित पोस्टर के बाद लीना ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती के वेश में दो किरदार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। हाल ही में लीना ने अपनी अगली फिल्म ‘काली’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था ,जिसमें हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद यह विवादों में घिर गईं और कई राज्यों में लीना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुईं हैे। इस मामले में कई नेताओं के भी बयान सामने आये। अब एक बार फिर से लीना का यह आपत्तिजनक पोस्ट चर्चा में आ गया है।
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…