बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद से देंगे इस्तीफा: मीडिया
लंदन, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट से मंत्रियों के इस्तीफा देने के क्रम जारी है और अब गुरुवार को खुद प्रधानमंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आयी है। स्काई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने ‘‘टोरी 1922 कमेटी’’ के अध्यक्ष ग्राहम ब्रैडी से इस विषय पर चर्चा की है और वह प्रधानमंत्री के पद को छोड़ने के लिए सहमत हुए हैं। अब आने वाले समय में अक्टूबर में समिति द्वारा उनकी जगह पर किसी और नेता की नियुक्ति की जा सकती है।
इससे पहले गुरुवार को मंत्रिमंडल से तीन अन्य मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था। यहां सरकार के खिलाफ अविश्वास इस कदर बढ़ गया है कि उच्च शिक्षा मंत्री बनने के 36 घंटे के बाद ही मिशेल डोेनेलन ने भी इस्तीफा दे दिया। देश के वित्त मंत्री नदीम जहावी ने श्री जॉनसन से कहा कि पद छोड़ देना ही उनके लिए भलाई है। जबकि रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने भी अपना समर्थन वापस ले लिया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम से अब तक 50 से अधिक मंत्रियों ने बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा दे दिया है, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक और पाकिस्तानी मूल के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद भी शामिल हैं। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि सनक और साजिद जाविद के इस्तीफे के बाद कैबिनेट से मंत्रियों का इस्तीफा देने का सिलसिला तेजी से बढ़ने लगा है। उन्होंने सांसद क्रिस ंिपचर के प्रमोशन के विरोध में यह कदम उठाया है, जो नशे में यौन दुराचार और लोगों से दुर्व्यवहार करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…