बिरला का विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारियों से सदन की कार्यवाही निर्बाध रूप से चलाने का आह्वान
नई दिल्ली, 15 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश के विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारियों का शुक्रवार को आह्वान किया कि वे अपने-अपने सदन में निष्पक्षता के साथ निर्बाध रूप से कार्यवाही चलाने का प्रयास करें जहां स्तरीय चर्चा एवं संवाद हो। श्री बिरला ने यहां संसद भवन परिसर में पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में आये राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों एवं विधान परिषद के सभापतियों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के अंदर हमें अपनी संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था को और मजबूत कर सकें, इसके लिए प्रयास करना होगा। सभी पीठासीन अधिकारी अपने अपने सदनों में निष्पक्ष रहते हुए प्रयास करें कि निर्बाध रूप से चर्चा एवं संवाद हो और उसका एक स्तर हो। कानून बनाते समय भी सार्थक विचार विमर्श हो।
बैठक में कनाडा में होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक के संदर्भ में श्री बिरला ने कहा कि बैठक में राज्यों एवं राष्ट्रीय मुद्दों के साथ साथ भारत में हो रहे नये परिवर्तन के बारे में दुनिया को अवगत कराया जाना चाहिए।
बैठक में इससे पहले नये संसद भवन के बारे में एक वीडियो दिखाया गया। लोकसभा अध्यक्ष के उद्घाटन भाषण के बाद बैठक में विधान मंडलों से जुड़े विषयों, दल बदल विरोधी कानून, नियम प्रक्रियाओं में एकरूपता, सदनों में शालीनता और अनुशासन तथा विधान मंडलों में जनता की भागीदारी बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…