बीसीसीआई ने अपने संविधान में बदलाव की मांग वाली अर्जी पर की जल्द सुनवाई की मांग
नई दिल्ली, 15 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बीसीसीआई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अपने संविधान में बदलाव की मांग वाली अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की। बीसीसीआई की ओर से पेश वकील ने चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच से इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि हम अगले हफ्ते इसे लिस्ट करने की कोशिश करेंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मान्य बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक इसके अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल खत्म हो चुका है लेकिन याचिका के लंबित होने का हवाला देकर ये लोग पद पर बने हुए हैं। बीसीसीआई ने एक अर्जी दाखिल कर मांग की है कि इसके नए संविधान में संशोधन की इजाजत दी जाए ताकि इसके प्रशासकों को तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड के प्रावधान को खत्म किया जाए। जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी ने अपनी अनुशंसाओं में तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड की अनुशंसा की थी।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…