Home मनोरंजन अमिताभ बच्चन ने पहनी अजीबो-गरीब ड्रेस, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शंस
मनोरंजन - July 20, 2022

अमिताभ बच्चन ने पहनी अजीबो-गरीब ड्रेस, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शंस

मुंबई, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में बिगबी व्हाइट कलर की हुडी टीशर्ट के साथ ढीला ढाला पाजामा पहने नजर आ रहे हैं। देखने में यह ऐसे लग रहा है, जैसे कोई स्कर्ट हो।अमिताभ बच्चन ने अपना यह लुक केबीसी के सेट से ही साझा किया है। इसके साथ उन्होंने काफी मेजादर कैप्शन लिखा है। बिग बी ने लिखा – ‘पहनने को दे दिया पजामा,लगा साड़ी को है फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी,और पीछे लगा है नाड़ा।’

वहीं बिग बी की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘रणवीर सिंह से दोस्ती कर ली है क्या?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘देखा, रणवीर की संगत में रहने का परिणाम’।

उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। वहीं अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो उनकी एक के बाद एक कई फ़िल्में रिलीज के लिए कतार में हैं, जिनमें ब्रह्मास्त्र, गुडबाय, ऊंचाई, बटरफ्लाई आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…