Home खेल एफसी गोवा ने मोरक्को के नूह सदओई के साथ करार किया
खेल - July 20, 2022

एफसी गोवा ने मोरक्को के नूह सदओई के साथ करार किया

पणजी, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एसी गोवा ने मोरक्को के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी नूह सदओई के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की। यह करार दो वर्षों का है जिससे सदओई 2024 सत्र तक टीम के साथ रहेंगे।

सदओई ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह क्लब मेरे लिए नया नहीं है। हम पिछले दो साल से इस बारे में बात कर रहे थे। इस बीच मुझे टीम के प्रदर्शन पर नजर रखने का मौका मिला। टीम ने आईएसएल, डूरंड कप और अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ सदओई क्लब के साथ आगामी सत्र के लिए जुड़ने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…