Home व्यापार हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा
व्यापार - July 20, 2022

हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। तेल, साबुन और शैंपू जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर का एकीकृत शुद्ध लाभ जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में 13.85 प्रतिशत बढ़कर 2,391 करोड़ रुपये पर पंहुच गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को 2,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 20.36 प्रतिशत बढ़कर 14,757 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में यह 12,260 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च जून 2022 को समाप्त तिमाही में 20.79 प्रतिशत बढ़कर 11,531 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,546 करोड़ रुपये था।

एचयूएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘उच्च मुद्रास्फीति और उसका खपत पर प्रभाव के साथ चुनौतीपूर्ण परिवेश में जून तिमाही के दौरान आय और लाभ के मामले में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है।’’

परिदृश्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मुद्रास्फीति को लेकर चिंता है लेकिन हाल में जिंसों के दाम में नरमी, मानसून के सामान्य रहने की भविष्यवाणी और सरकार की तरफ से किये गये मौद्रिक/राजकोषीय उपाय उद्योग के लिये बेहतर हैं।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…