लाहिड़ी 69 के कार्ड के साथ पहले दौर के बाद संयुक्त 31वें स्थान पर
रिजलैंड (अमेरिका), 11 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पालमेट्टो चैम्पियनशिप के पहले दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर हैं। लाहड़ी ने तीन बर्डी और एक बोगी की। उन्होंने छठे होल में बोगी की जबकि तीसरे, 13वें और 18वें में बर्डी लगाने में सफल रहे। प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय अर्जुन अटवाल एक ओवर 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 75वें स्थान पर हैं। उन्हें कट हासिल करने के लिए दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 81.52 पर आया
मुंबई, 27 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाब…